NITI Aayog member Dr. VK Paul said that the vaccine developed by Russia is under consideration for the country. The Russian government has approached our government. Through our network of companies, help is sought at two levels. The third phase of vaccine manufacture in India is being studied.
नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि रूस द्वारा विकसित वैक्सीन देश के लिए विचाराधीन है. रूस सरकार ने हमारी सरकार से संपर्क किया है। हमारी कंपनियों के नेटवर्क के माध्यम से दो स्तरों पर मदद मांगी है। भारत में वैक्सीन का निर्माण तीसरे चरण पर अध्ययन किया जा रहा है।
#CoronaVaccine #RussiaVaccine #oneindiahindi